खेल समाचार

मेहमान बन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराई टेस्ट सीरीज, अब सूपड़ा न साफ कर दे

ByNI Sports Desk,
Share
मेहमान बन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराई टेस्ट सीरीज, अब सूपड़ा न साफ कर दे
नई दिल्ली | ENG vs PAK 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान को उसकी धरती पर ही समेट दिया और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली। हालांकि, अभी एक टेस्ट बाकी की है लेकिन पाकिस्तान ने पहले दो टेस्ट गंवा दिय हैं। बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन यानि आज पाकिस्तान को दूसरी पारी में 328 रन पर समेट दिया और 26 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ली। ये भी पढ़ें:- भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली अब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में उसका अगला टेस्ट पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना होगा। बता दें कि, इससे पहले इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में भी पाकिस्तान को हराया था। ये भी पढ़ें:- ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही महिला सहित 4 बच्चों को बीएसएफ ने बचाया दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन और दूसरी पारी में 275 रन बनाए थे। वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 202 रन ही सिमट गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 355 रन का लक्ष्य थमा दिया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान असफल हो गया। दोनों के बीच तीसरी और आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें:- 2024 के लिए एक ‘विकल्प’ की कवायदः अखिलेश यादव अबरार ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही चटका लिए 11 विकेट ENG vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान के युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के 11 विकेट चटकाए। बता दें कि, बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को अपनी ही जमीन पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी। ये भी पढ़ें:- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण
Published

और पढ़ें