Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंग्लैंड बनाम भारत : केएल राहुल ने टेस्ट में जड़ा 18वां अर्धशतक

New Delhi, May 18 (ANI): Delhi Capitals' KL Rahul celebrates his half century during the Indian Premier League (IPL) 2025 match against Gujarat Titans, at Arun Jaitley Stadium in New Delhi on Sunday. (ANI Photo/Rahul Singh)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक लगा दिया है। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भले ही केएल राहुल अर्धशतक चूक गए, लेकिन अगली पारी में उन्होंने यह कसर पूरी कर दी। 

सलामी बल्लेबाज ने 87 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। केएल राहुल की यह पारी उस वक्त आई, जब मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी।

टीम इंडिया दूसरी पारी में 29 ओवरों के खेल तक तीन विकेट गंवाकर 101 रन बना चुकी है। यशस्वी जायसवाल (4), साईं सुदर्शन (30) और कप्तान शुभमन गिल (8) पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल केएल राहुल का साथ पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत दे रहे हैं और मेहमान टीम के पास 107 रन की लीड है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। भारत को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, केएल राहुल 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में साईं सुदर्शन (0) भी चलते बने।

Also Read : सोनम कपूर ने दान किए अपने बाल, दिखाई नए लुक की झलक

यहां से जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन जुटाए। जायसवाल ने 159 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 बाउंड्री के साथ 101 रन बनाए।

इसके बाद गिल ने ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की। गिल ने 227 गेंदों में 147 रन जड़े, जिसमें 20 बाउंड्री भी शामिल रहीं, जबकि पंत ने 134 रन टीम के खाते में जोड़े।

मेजबान टीम की ओर से बेन स्टोक्स और जोश टंग ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप इकलौते शतकवीर रहे, जिन्होंने 137 गेंदों में 106 रन की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक (99) महज एक रन से शतक चूक गए। इनके अलावा बेन डकेट ने 62 रन टीम के खाते में जोड़े।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version