Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Engl-Ind 4th T20 Match

Pune, Jan 31 (ANI): England's Saqib Mahmood and teammates celerbate a dismissal of India during the 4th T20I, at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on Friday. (ANI Photo)

Engl-Ind 4th T20 Match : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए जीतना ज़रूरी है और पिछले मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन से वह काफ़ी ख़ुश हैं। बटलर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हैं। 

साक़िब महमूद, मार्क वुड की जगह आए हैं और जेकब बेथेल को जेमी स्मिथ की जगह टीम में शामिल किया गया है।(Engl-Ind 4th T20 Match)

Also Read : अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने बनाया स्पेसवॉक का रिकॉर्ड

भारत की टीम में भी तीन बदलाव हैं। अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे की वापसी हुई है। मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के लिए टीमें

भारत XI : 1 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 हार्दिक पांड्या, 6 अक्षर पटेल, 7 रिंकू सिंह, 8 शिवम दुबे, 9 रवि बिश्नोई, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 अर्शदीप सिंह(Engl-Ind 4th T20 Match)

इंग्लैंड XI: फ़िल सॉल्ट, 2 बेन डकेट, 3 जोस बटलर (कप्तान), 4 हैरी ब्रूक, 5 लियम लिविंगस्टोन , 6 जेकब बेथेल, 7 जेमी ओवर्टन, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 साक़िब महमूद, 11 आदिल राशिद

Exit mobile version