CSK In IPL Auction 2025: 5 बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी CSK सभी टीमों में सबसे ऊपर है. IPL ऑक्शन में CSK किसी भी टीम से कम नहीं रही है.
हालंकि CSK ने किसी बडे खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई और ना ही किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदा. CSK की पुरानी आदत है छोटे खिलाड़ियों को खरीदकर उनको हीरा बनाना. उदाहरण आप सभी के सामने है ऋतुराज गायकवाड।
इस बार भी CSK ने कुछ ऐसी ही रणनीति बनाई है. कैप्टन भले ही ऋतुराज हो लेकिन टीम आज भी महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन पर चल रही है. नए खिलाड़ी धोनी के नेतृत्व में सिखते है.
also read: ऋषभ पंत ने तोड़े IPL के सारे रिकॉर्ड, सबसे महंगे खिलाड़ी बन इस टीम से खेलेंगे
माही के साथ CSK की नई रणनीति
अब बात करते है IPL के मेगा ऑक्शन की. जेब में 55 करोड़ रुपये के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने उतरी है.
जेद्दा में चल रही नीलामी में CSK ने खाता खोल लिया है मतलब पहला खिलाड़ी खरीद लिया है. चेन्नई ने सबसे पहले डेवॉन कॉन्वे को खरीदा जो इससे पहले इसी टीम का हिस्सा थे. अब CSK में आपको RRR देखने को मिलेंगे। पहले रविंदआ जड़ेजा, दूसरा रविचंद्रन अश्विन, तीसरे रविंद्र रचिन।
कॉन्वे को 6 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.25 करोड़ में खरीदा.
CSK में अश्विन की वापसी
रचिन रवींद्र को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर 4 करोड़ में खरीदा. आर अश्विन भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन गए हैं. ये खिलाड़ी 9 साल बाद चेन्नई में लौटा है.
अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. (CSK In IPL Auction 2025)
अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ की कीमत पर खरीदा है.
CSK ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें धोनी के अलावा, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीषा पाथिराना के नाम शामिल रहे.
IPL 2025 में हरेक फ्रेंचाइजी के पास टीम बनाने के लिए 120 करोड़ है. उस 120 करोड़ में से CSK ने 65 करोड़ रुपये सिर्फ उन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खर्च किए हैं.
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
आर अश्विन- 9.75 करोड़
डेवॉन कॉन्वे- 6.25 करोड़
राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़
रचिन रवींद्र- 4 करोड़
खलील अहमद-4.80 करोड़
नूर अहमद- 10 करोड़
विजय शंकर- 1.2 करोड़
IPL 2025 के लिए CSK के रिटेन प्लेयर्स
ऋतुराज गायकवाड़ ( 18 करोड़)
रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
मथीषा पाथिराना ( 13 करोड़)
शिवम दुबे ( 12 करोड़)
एमएस धोनी (4 करोड़)