खेल समाचार

राशिद खान के तरकश में हर तीर : ब्रेट ली

ByNI Sports Desk,
Share
राशिद खान के तरकश में हर तीर : ब्रेट ली
मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि इस साल 18 अगस्त से शुरू रही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर उनकी नजर रहेगी। कोविड-19 के दौर में शुरू होने वाली सीपीली पहली क्रिकेट लीग है। 33 मैचों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच त्रिनिदाद एंड टोबागो में खेले जाएंगे। ली ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, मैं राशिद खान के साथ जाऊंगा। उनके तरकश में हर तीर है। उनके पास शानदार गुगली है, शानदार टैम्परामेंट है और मुझे लगता है कि यह पिचें उनको भाएंगी। यूएई में खेलते हुए वह इस देश को अच्छे तरीके से जानते हैं। उन्होंने यहां काफी सारी क्रिकेट खेली है। मुझे लगता है कि वह यहां अच्छा करेंगे। वह शानदार इंसान भी हैं, इसलिए मैं राशिद खान को चुनूंगा। वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सीपीएल के लिए आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को चुना है। उन्होंने कहा, मुझे क्रिस लिन पसंद हैं। आप जानते हैं कि उनके गेंद मारने की गजब क्षमता है।
Published

और पढ़ें