खेल समाचार

FIFA World Cup: अर्जेंटीना-नीदरलैंड मैच कवर कर रहे अमेरिकी पत्रकार की मौत

ByNI Desk,
Share
FIFA World Cup: अर्जेंटीना-नीदरलैंड मैच कवर कर रहे अमेरिकी पत्रकार की मौत
नई दिल्ली | FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। फीफा मैंचों को कवर करने कतर गए एक अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की संदिग्ध मौत हो गई है। ये भी पढ़ें:- फैक्टरी से तीन बाल मजदूर मुक्त कराए गए, प्रबंधक गिरफ्तार बताया जा रहा है कि, एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में इंद्रधनुषी (रेनबो) शर्ट पहनने की वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही पत्रकार ग्रांट वाहल का अर्जेंटीना और नीदरलैंड फुटबॉल विश्व कप मैच को कवर करने के दौरान अचानक मौत हो गई। ये भी पढ़ें:- केजरीवाल का भाजपा पर आरोप, एमसीडी चुनाव में हुआ सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल भाई ने जताया हत्या का संदेह FIFA World Cup 2022: 48 साल के पत्रकार ग्रांट की अचानक से हुई इस मौत पर उनके भाई ने संदेह जताया है और इसे हत्या करार दिया है। बताया जा रहा है कि, पत्रकार ग्रांट कल यानि शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल को कवर करते समय गिर पड़े थे जिससे उनकी मौत हो गई। उनके भाई एरिक ने अपने भाई की मौत का आरोप कतर सरकार पर भी लगाते हुए कहा कि, कतर की सरकार भी उनके भाई की मौत में शामिल हो सकती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट में कहा, मैं गे हूं। मेरी वजह से मेरे भाई ने वर्ल्ड कप में रेनबो शर्ट पहनी थी। जिसके बाद उसने मुझे बताया था कि उसे धमकियां मिल रही हैं। मुझे लगता है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाई है। ये भी पढ़ें:- Aligarh: बारातियों से भरी बस नहर में जा पलटी, एक की मौत, 12 से ज्यादा घायल, मच गया कोहराम ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के निहार मालवीय पेंगुइन रैंडम हाउस के अंतरिम सीईओ
Published

और पढ़ें