दोहा (कतर)। माइकल ड्यूक (Michael Duke) के पहले हाफ के गोल से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ट्यूनीशिया (Tunisia) को फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) के ग्रुप डी मैच में शनिवार को 1-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। अल जानौब स्टेडियम (Al Janoub Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल ड्यूक ने 23वें मिनट में किया और अपने पहले अंक हासिल किए।
कोच ग्राहम आर्नोल्ड (Graham Arnold) की टीम अपने पहले मैच में गत चैंपियन फ्रांस से 1-4 से हार गई थी। दूसरी तरफ ट्यूनीशिया का पहला मुकाबला डेनमार्क (Denmark) से गोलरहित ड्रा रहा था। ऑस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला डेनमार्क से होगा जबकि ट्यूनीशिया की भिड़ंत फ्रांस से होगी। (आईएएनएस)