खेल समाचार

फुटबॉल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया

ByNI Sports Desk,
Share
फुटबॉल दिल्ली ने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया
नई दिल्ली। फुटबॉल दिल्ली ने पंजीकरण और फुटबाल अकादमी एक्रीडेशन के लिए खिलाड़ियों से अगले साल 31 मार्च तक कोई फीस नहीं लेने का फैसला किया है। यह फैसला दिल्ली फुटबाल की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इसका मकसद कोविड-19 महामारी के बीच खिलाड़ियों, क्लबों और अकादमियों पर पड़े वित्तीय बोझ को कम करना है। इसके अलावा कार्यकारी समिति ने भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के जन्मदिवस पर तीन अगस्त को एक डिजिटल फुटबाल सम्मेलन का आयोजन करने का भी फैसला किया। फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने दिल्ली में खिलाड़ियों, रेफरी, क्लबों और फुटबॉल अकादमियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और उनमें से अधिकांश गंभीर वित्तीय परेशानियों में हैं। इस मुश्किल समय में हम कम से कम उनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर सकते हैं।"
Published

और पढ़ें