खेल समाचार

पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास बने Indian women cricket team के बल्लेबाजी कोच

ByNI Desk,
Share
पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास बने Indian women cricket team के बल्लेबाजी कोच
नई दिल्ली | पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास (Shiv Sundar Das) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) का बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) बनाया गया है। उनकी नियुक्ति इंग्लैंड (England) के होने वाली आगामी सात मैचों के लिए ही की गई है। जून-जुलाई में होने वाले इस दौरे में एक टेस्ट, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। दास ने कहा, यह पहली बार है जब मुझे भारत की महिला राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसलिए यह मेरे लिए काफी रोमांचक समय है। मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। यह मेरे लिए एक अच्छी चुनौती होगी क्योंकि मैंने दौरा किया है एक खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड (England) में बहुत सारी लीग क्रिकेट खेली। इसे भी पढ़ें - सब जगह लाइन में खड़ा किया पर दिया कुछ नहीं भारतीय रेलवे के पूर्व खिलाड़ी अभय शर्मा (Abhay Sharma) को फील्डिंग कोच (Fielding Coach) बनाया गया है, जो मुख्य कोच रमेश पोवार की अध्यक्षता वाले नौ सदस्यीय सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं। दास, जिन्हें केवल इस सीरीज के लिए ही नियुक्त किया गया है, इससे पहले भारत महिला ए टीम के साथ काम कर चुके हैं। एकमात्र टेस्ट ब्रिस्टल में 16 जून से शुरू होगा और यह दौरा 15 जुलाई को टी20 मैच के साथ समाप्त होगा। इसे भी पढ़ें - भारतीय जहाज डूबा; 170 लोग लापता हैं, भारतीय नौसेना ने 146 लोगों को जीवित बचाया
Published

और पढ़ें