nayaindia Rohit Sharma Fitness : रोहित को कप्तान तो बना दिया, उनकी फिटनेस कोहली...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

पूर्व खिलाड़ी ने कहा- रोहित को कप्तान तो बना दिया, उनकी फिटनेस कोहली-धोनी जैसी नहीं…

ByNI Sports Desk,
Share

नई दिल्ली | Rohit Sharma Fitness : रोहित शर्मा को विराट कोहली के स्थान पर नया कप्तान नियुक्त किया गया है. अचानक से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब राहुल पर विश्व कप भारत के लिए जीताने की जिम्मेवारी है. ऐसे में लगातार उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नये कप्तान रोहित शर्मा के लिये सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है.

Rohit Sharma Fitness :

कोहली और धोनी की थी ये मजबूती

Rohit Sharma Fitness : बता दें कि रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेले थे. वो चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे. अगरकर ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिये एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है. टी20 विश्व कप इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा जबकि वनडे अगले साल होगा. अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी के लिये भी कारगर रही थी.

इसे भी पढें-एक टीम में शामिल हुए बाबर आजम और विराट कोहली, बने ओपनिंग पार्टनर

विराट और धोनी शायद ही मैच से बाहर होते थे

Rohit Sharma Fitness : अगरकर ने कहा कि इसलिये रोहित शर्मा के लिये चुनौती मेरी राय में – फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है. आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो. यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे.

इसे भी पढें- बसंत पंचमी 2022: जानिए मां सरस्वती की पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fourteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें