खेल समाचार

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे दिल्ली के चार हीरो, मिशन एक्सीलेंस का हिस्सा रह चुके ये खिलाड़ी

Share
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे दिल्ली के चार हीरो, मिशन एक्सीलेंस का हिस्सा रह चुके ये खिलाड़ी
23 जुलाई 2021 से टोक्यो ओलंपिक का आदाज होने जा रहा है। जो 8 अगस्त तक चलेगा। टोक्यो में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण आपातकाल घोषित है। जो 22 जुलाई तक चलेगा। ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics ) टोक्यों ओलंपिक में दिल्ली के चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इनमें से तीन खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस टीम का हिस्सा रह चुके है। टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली के चार खिलाड़ी जा रहे है। जिनका नाम है- मनिका बत्रा, दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी। यह सभी खिलाड़ी टेबल टेनिस, शूटिंग और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। Four players from Delhi in Tokyo Olympics

also read: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और केरल के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कहा- स्थितियां नहीं सुधरी तो ….

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics )

टोक्यो ओलंपिक में भारत का की ओर से जा रहे दिल्ली के खिलाड़ियों का उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने हौसला बढ़ाने के लिए वर्चुअल संवाद भी किया। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों के बारे में जायजा लेते हुए देश के लिये मेडल जीतकर लाने की शुभकामनाएं दी। ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics ) उपमुख्यमंत्री ने चारों खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि वे अपने खेलों में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करें और तनावमुक्त होकर खेलें। किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। आप अपना बेस्ट दे। दिल्ली और देश के सभी लोगों की दुआएं आपके साथ है। पूरे देश को आप से बड़ी उम्मीदें है। लेकिन घबराएं नहीं तनावमुक्त होकर खेलें।

क्या है मिशन एक्सीलेंस

संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस से उनकी ट्रेनिंग के दौरान काफी सहायता मिली है। ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics ) दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार उनके प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 16 लाख रुपये तक की सहायता राशि देती है जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल सके। मिशन एक्सीलेंस का उद्देश्य खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाना है। Four players from Delhi in Tokyo Olympics

तनावमुक्त होकर खेलें ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics )

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा वे अपने प्रशिक्षण को याद करते हुए खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करे। ( Four players from Delhi in Tokyo Olympics ) उन्होंने एक पूर्व ओलंपियन के नाते अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी केवल अपने खेल पर फोकस करें। लेकिन किसी के भी दबाव में आकर ना खेलें। तनावमुक्त होकर खेलेंगे तो आप अपना मुकाम हासिल कर पाएंगे।
Published

और पढ़ें