Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रायपुर में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देंगे गौतम गंभीर

Mumbai, Nov 11 (ANI): Indian cricket team Head coach Gautam Gambhir addresses a press conference prior to his departure to Australia for upcoming Bordar-Gawaskar trophy, at ITC Maratha, in Mumbai on Monday. (ANI Photo)

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहली बार छत्तीसगढ़ में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देंगे। अप्रैल और मई में एक विशेष क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों को गंभीर के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय कोचिंग मिलेगी। (Gautam Gambhir)

यह शिविर एकाना और अरण्या के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें मयंक सिद्दाना (दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच) और अतुल रानाडे (भारत ‘सी’ के पूर्व फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। राज्य में हाल ही में क्रिकेट के प्रति उत्साह में उछाल देखा गया है, खासकर रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग की सफलता के बाद।

Also Read :  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना के ईडी कार्यालय पहुंचीं

इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का खिताब जीता। इस खिताबी मुकाबले में क्रिकेट के स्वर्णिम युग का जादू फिर से जिंदा हो गया। दिग्गज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया मास्टर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। (Gautam Gambhir)

गौतम गंभीर के शामिल होने से अब इस क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों के पास खेल के महान खिलाड़ियों में से एक से सीखने का सुनहरा अवसर है। शिविर में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों को 22 और 23 मार्च को रायपुर के अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल से गुजरना होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ी अप्रैल और मई में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर की फीस 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए 12,500 रुपये और 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए 9,000 रुपये है। प्रतिभागियों को गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित क्रिकेट किट (टी-शर्ट और कैप), पौष्टिक नाश्ता और हाइड्रेशन, भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर, परिवहन सेवा और गौतम गंभीर के साथ प्रत्यक्ष परामर्श सत्र मिलेगा।

Exit mobile version