खेल समाचार

गेल के आरोप निराधार : सरवन

ByNI Sports Desk,
Share
गेल के आरोप निराधार : सरवन
जमैका। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और जमैका तालावास के मुख्य कोच रामनरेश सरवन ने साथी खिलाड़ी क्रिस गेल के उन पर लगाए आरोपों को खारिज करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी सरवन पर उन्हें जमैका टीम से हटाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सांप तक करार दिया था और कहा था कि वह कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हैं। सरवन ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा, गेल ने कुछ दिनों पहले वीडियो जारी कर मेरे ऊपर आरोप लगाए वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं गेल को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका टीम से हटाने के फैसले में शामिल नहीं था। गेल के आरोपों को खारिज करते हुए सरवन ने उनके दावे को फर्जी करार दिया और कहा कि इसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है। उन्होंने कहा, उस वीडियो में उन्होंने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए और मेरी नाम तथा प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। सरवन ने कहा, गेल ने कई गलत आरोप लगाए और कई लोगों के नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया। इन हमलों का केंद्रबिंदु मैं था। मैं इन आरोपों का जवाब इसलिए नहीं दे रहा हूं कि गेल के आरोप जवाब देने लायक हैं बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि लोगों को यह पता रहना चाहिए कि क्या सही है और साथ ही मुझे उन लोगों का बचाव भी करना है जिनके करियर और व्यक्तिव पर ऐसे आरोपों से आघात पहुंच सकता है। विंडीज के लिए 2000-2011 तक खेलने वाले सरवन ने गेल को हालांकि बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि वह गेल का सम्मान करते हैं।
Published

और पढ़ें