खेल समाचार

आक्रमक Kohli और बिंदास Dada के बीच 'जेंटलमैन' Dravid फंस गए...

ByNI Desk,
Share
आक्रमक Kohli और बिंदास Dada के बीच 'जेंटलमैन' Dravid फंस गए...
नई दिल्ली | Cricket Virat Kohli Dravid : भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हमेशा से अपने अच्छे व्याहार और शांत स्वभाव को लेकर जाने जाते हैं. जिन परिस्थितियों में राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेवारी दी है वह अपने आप में अजीब हैं. जहां BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी में वह खुद खेल चुके हैं और उनसे उनकी काफी पटती भी है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी उनकी आंखों के सामने से बड़े हुए हैं. स्वाभाविक है कि ऐसे में राहुल द्रविड़ जैसी शख्सियत गेहूं में घुन के जैसे पीस रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो आक्रमक कोहली और बिंदास दादा के बीच जेंटलमैन द्रविड़ फंस गए हैं.

मुश्किल होंगी परिस्थितियां

Cricket Virat Kohli Dravid : स्वाभाविक है कि यह परिस्थितियां को राहुल द्रविड़ को रास नहीं आ रही है होंगी. कारण भी साफ है जब विवाद इतना बड़ा हो और सार्वजनिक हो चुका हो तो चीजों को संभालना आसान नहीं होता. ऐसे में राहुल द्रविड़ के पास एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वह सब कुछ एक बार फिर से ठीक करें. कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इन परिस्थितियों का अगर कोई ठीक कर सकता है तो वह खुद राहुल द्रविड़ हीं कर सकते. सभी मानते हैं कि राहुल का व्यवहार इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसे भी पढ़ें- KBC 13: होस्ट अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री पर इरफान पठान के साथ हरभजन सिंह पर छक्का लगाया, देखें

हर्षा भोगले ने ट्वीट कर रखी बात

Cricket Virat Kohli Dravid : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हर्षा भोगले ने इस पूरे मुद्दे पर एक ट्वीट किया है. हर्षा ने कहा है कि इस तरह के मुद्दे कभी भी एक व्यक्ति बनाम दूसरा व्यक्ति नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खासकर ऐसा तब तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए जब यह सभी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हों. आगे हर्षा बोलते हैं कि इस तरह की चीजों को संवाद के साथ जल करना चाहिए. हर्षा ने इस विवाद पर राहुल द्रविड़ के लिए भी चिंता जताई और कहा कि यह कोच के लिए बड़ी असमंजस की स्थिति है और उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है. इसे भी पढ़ें-नई दुल्हन कैटरीना कैफ ने की ‘पहली रसोई’ की रस्म, शेयर की स्वादिष्ट सूजी हलवा की तस्वीर
Published

और पढ़ें