nayaindia Josh Little Will Leave IPL And Return Home जोश लिटिल आईपीएल छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे
खेल समाचार

जोश लिटिल आईपीएल छोड़ स्वदेश वापस लौटेंगे

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (Josh Little) जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के बाद राष्ट्रीय सेवा (National Service) के लिए वापस स्वदेश लौटेंगे। जोश लिटिल को बांग्लादेश के खिलाफ नौ मई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) के लिए आयरलैंड (Ireland) की टीम में शामिल किया गया है। गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने कहा हम जोश को शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि वह वनडे में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़ें- http://चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

उनका पहली बार आईपीएल में खेलने में अच्छा प्रदर्शन रहा। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद हम उनका वापस स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जोश लिटिल 14 मई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद गुजरात टाइटंस से जुड़ने भारत लौटेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें