राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

अहमदाबाद। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी संभाल रहे राशिद खान (Rashid Khan) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रविवार को आईपीएल (IPL) मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राशिद ने टॉस जीतने के बाद कहा यह पिच काफी फ्रेश दिख रही है। यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होगा। हार्दिक आज हमारी टीम में नहीं है। वह अस्वस्थ हैं। हम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

ये भी पढ़ें- http://प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम किया दोगुना

उनकी जगह पर आज टीम में विजय शंकर (Vijay Shankar) खेलेंगे। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि हम भी यहां पर पहले बल्लेबाजी करते। विकेट अच्छा है। हम एक बढ़िया स्कोर खड़ा करना चाहते थे। साथ ही विकेट 2 घंटों में और ज्यादा सूख जाती तो हमारे स्पिनरों को अच्छा मौका मिलता।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोश लिटिल, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

कोलकाता: एन जगदीशन, रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फग्र्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें