खेल समाचार

हाल-ए-पाकिस्तान : क्रिकेट के जिस स्टेडियम में उड़ते थे चौके-छक्के, अब वहां उगायी जा रही हैं लौकी और मिर्ची जैसी सब्जियां...

Share
हाल-ए-पाकिस्तान : क्रिकेट के जिस स्टेडियम में उड़ते थे चौके-छक्के, अब वहां उगायी जा रही हैं लौकी और मिर्ची जैसी सब्जियां...
इस्लामाबाद | ICC T20 world cup : ICC World T20 championship के तारिखोें की घोषणा के बाद से विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों का अब इंतजार मुश्किल होता जा रहा हैं. इसमें भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर दोनों देश की क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही विश्व भर में लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं. लेकिन ताजा मामला पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम का है. इस संबध में ARY News ने खुलासा करते हुए बताया है कि पंजाब प्रांत के खाने वाली स्टेडियम में सब्जियां उगाई जा रही है. इस स्टेडियम के किनारे खरपतवार की भरमार हो गई है और यहां लौकी, मिर्ची, आलू के साथ ही अन्य सब्जियां उगाई जा रही है. तस्वीरों के सामने आने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आनी शुरू हो गई है.

शोएब अख्तर तस्वीरों को देखकर भड़के

ICC T20 world cup :  क्रिकेट स्टेडियम के बुरे हाल को देखकर पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. शोएब अख्तर ने कहा कि यहां से खिलाड़ी कैसे तैयार हो सकता है जब इन स्टेडियमों को खेत बना दिया जा रहा हैं. इसके साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि इन सब के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अब पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के साथ खेल रहे हैं. इसे भी पढ़ें- खुले बाल, मायूस चेहरे को लेकर शूटिंग पर पहुंची शिल्पा शेट्टी – VIDEO वायरल ICC T20 world cup : 

नहीं हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय मैच

बता दें कि पिछले काफी अरसे से पाकिस्तान में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं किया गया है. इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट है पाकिस्तान में पढ़ते आतंकवादी घटनाओं के बाद कोई भी देश यहां क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं है. इससे पहले श्रीलंका जब पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तब उनके खिलाड़ियों को आतंकवादी घटनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से दुनिया भर की टीम में पाकिस्तान जाने से परहेज करती रही है. इसे भी पढ़ें- Online Class के लिए घर पर नहीं आता था Network, पहाड़ पर चढ़कर क्लास के दौरान फिसला पांव और हो गई मौत …
Published

और पढ़ें