Cricket Players Become Fathers: क्रिकेट जगत के लिए साल 2024 काफी अहम रहा। कई खिलाड़ियों ने मैदान पर बल्ले से जौहर दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में खुशियां आई। कुछ खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधे, तो कुछ को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं, जो इस साल पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का है। वैसे तो उन्हें पिता बनने का सौभाग्य साल 2021 में ही मिल गया था। लेकिन, साल 2024 भी उनके घर खुशियों का पैगाम लेकर आया, जब खबर आई कि उन्हें एक प्यारा सा बेटा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा। इससे पहले उन्हें 2021 में एक बेटी हुई थी जिसका नाम वामिका है।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी इस साल पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इससे पहले 2018 में उन्हें बेटी हुई थी। अब उन्हें नवंबर में एक बेटा हुआ है। रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
सरफराज खान
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान भी 2024 में पिता बने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान, सरफराज और उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने 24 अक्टूबर, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। सरफराज भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने से पहले घरेलू सर्किट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और उनकी वाइफ मेहा पटेल पहली बार पेरंट्स बने हैं। पटेल परिवार के घर बेबी बॉय ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी खुद अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर दी है।
केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन इस साल तीसरी बार पिता बनें। उनकी पार्टनर सारा रहीम ने 28 फरवरी, 2024 को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद इस कपल की जिंदगी खुशियों से भर गई।
read more: IND vs AUS: 235 रन ठोकने वाले केएल राहुल की ओपनिंग पर संकट,बॉक्सिंग डे टेस्ट में छिनेगी गिल की जगह