Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा शामिल

Kolkata, May 07 (ANI): Kolkata Knight Riders' Harshit Rana celebrates a wicket during the IPL 2025 match against Chennai Super Kings, at Eden Gardens, in Kolkata on Wednesday. (ANI Photo)

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। राणा इंडिया ए दल का हिस्सा थे। राणा को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित 18 सदस्यीय भारतीय दल में जगह नहीं मिली थी।

भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं।

राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था और वहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 50.75 की औसत से चार विकेट चटकाए।

Also Read : बार-बार फास्टैग रिचार्ज का झंझट होगा खत्म, नितिन गडकरी ने वार्षिक पास का किया ऐलान

हेडिंग्ले में भारत ने हालिया समय में अधिक मैच नहींं खेले हैं। भारत को 2021 में यहां पारी की हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले भारत ने यहां 2002 में खेला था, हालांकि तब भारत ने पारी और 46 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार हेडिंग्ले में सपाट पिच रहने की संभावना है और यहां बल्लेबाजों के लिए अनुकूल विकेट हो सकती है।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version