Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऊंची कीमत दबाव नहीं, अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है: दीप्ति शर्मा

Sylhet, Oct 13 (ANI): India's Deepti Sharma celebrate the dismissal of Thailand's Sornnarin Tippoch during the Women's Asia Cup T20 2022 Semi-Final 1 match between India and Thailand, at Sylhet International Cricket Stadium, in Sylhet on Thursday. (ANI Photo)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से भारत को विश्व कप 2025 में चैंपियन बनाने वाली दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई थीं। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में वह सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरीं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान दीप्ति ने कहा कि उन पर बड़ी कीमत का कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा, “जब आपको इतनी ऊंची बोली मिलती है और कहीं न कहीं आपके मन में यह बात होती है कि इतने सारे लोग आपको देख रहे हैं, तो आपको अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। ऊंची कीमत मुझ पर दबाव नहीं बनाती, बल्कि अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है। मुझे हमेशा मुश्किल हालात का सामना करना, टीम के लिए अपना बेस्ट देना और उस पल का मजा लेना पसंद है।

Also Read : कांतारा विवाद : देवी को ‘भूत’ कहने पर विवादों में रणवीर सिंह

दीप्ति शर्मा 2023 से 2025 तक यूपी वॉरियर्ज का ही हिस्सा रहीं। पिछले सीजन वह टीम की कप्तान भी थीं। अगले सीजन के पहले यूपी वॉरियर्ज ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उस समय चर्चा थी कि इतने बड़े ऑलराउंडर को टीम कैसे रिलीज कर सकती है। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया और 3.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दीप्ति शर्मा पहली खिलाड़ी हैं जिनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल हुआ। 

दीप्ति पिछले तीन सीजन में यूपी वॉरियर्ज के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में रही हैं। दीप्ति ने तीन सीजन के 25 मैचों में 507 रन बनाए हैं और 27 विकेट लिए हैं। 

दिग्गज ऑलराउंडर को इतनी बड़ी कीमत मिलने की वजह विश्व कप 2025 में उनका बेहतरीन प्रदर्शन भी है। दीप्ति शर्मा 9 मैचों में 22 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रही थीं। वहीं 9 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 215 रन बनाए थे। 

Pic Credit : ANI

Exit mobile version