Hockey India :- हॉकी इंडिया ने गुरुवार को पूर्व खिलाड़ियों, सरदार सिंह और रानी रामपाल को क्रमशः सब-जूनियर लड़कों और लड़कियों की टीमों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के फैसले की घोषणा की। यह निर्णय खेल की संचालन संस्था ने कार्यकारी बोर्ड की 100वीं बैठक के बाद लिया। सरदार सिंह भारतीय अंडर-17 लड़कों की टीम के कोच होंगे जबकि रानी रामपाल लड़कियों की टीम की कोच होंगी।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने गुरुवार को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अंडर-17 भारतीय टीम की कमान संभालने पर रानी ने कहा यह मेरे लिए एक शॉर्ट-टर्म कार्यक्रम है। इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मेरी बारी है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं खेलने की कोशिश करती रहूंगी, मुझे अब भी खुद से काफी उम्मीदें है। अभी बहुत हॉकी बाकी है मेरे अंदर। मैं हार नहीं मानूंगी। (आईएएनएस)