नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने राजधानी में Corona वायरस के नए मामलों में भारी उछाल के कारण आज से यहां के नेशनल स्टेडियम में एक हफ्ते के लिए हॉकी गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। साई के एक अधिकारी ने कहा कि साई की एक खेल योजना के तहत 30-35 हॉकी खिलाड़ी नामांकित हैं।
साई (SAI) के एक अधिकारी ने बताया, गतिविधियों को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया है, लेकिन अगर Corona मामले बढ़ते रहे तो अभ्यास को एक और सप्ताह के लिए रोका जा सकता है। (Corona SAI)
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पुरुषों और महिलाओं दोनों ही के लिए हॉकी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (एनलीओई) का घर है। साई (SAI) ने भोपाल के एनसीओई में प्रशिक्षण भी बंद कर दिया है क्योंकि 30 से अधिक एथलीटों और अधिकारियों ने कोविड-19 पीड़ित पाए गए हैं। (Corona SAI)
इसे भी पढ़ें –भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सफल सर्जरी, जल्द करेंगे वापसी