खेल समाचार

मैं कुदरती रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं हूं: श्रेयस

ByNI Sports Desk,
Share
मैं कुदरती रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं हूं: श्रेयस
शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मिली 18 रनों की जीत के बाद कहा कि वह कुदरती रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने जमकर अभ्यास किया है। श्रेयस ने कहा, यहां स्कोर का बचाव करना वास्तव में मुश्किल है। यह एक अद्भुत टूर्नामेंट रहा है, खासकर शारजाह में। इस मैदान पर खेलना हमेशा मजेदार अनुभव होता है, पिछली बार मैं यहां अंडर -19 टीम की ओर से खेला था। टीम के लिए जरूरी था कि मैं शुरुआत में कुछ वक्त विकेट पर बिताऊं। इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करता रहूं। सौभाग्य से यह हमारे लिए काम काम कर गया। ऐसा मैंने पहले भी किया है। मैंने अपने जिम सत्रों में खूब पसीना बहाया है और उसका नतीजा यहां देखने को मिला, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कुदरती रूप से बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हूं। उन्होंने कहा, हम हमेशा करीबी जीत के बारे में बात करते हैं और यह उनमें से एक था। सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया और यह देखना काफी संतोषजनक रहा। अमित मिश्रा का मध्य ओवरों के दौरान बाहर होना निराशजनक रहा। उस समय स्पिनरों को मदद भी मिल रही थी। हमें विश्वास था क्योंकि हमारे पास दो अच्छे ओवर बचे हुए थे, लेकिन शारजाह की पिच पर कब क्या हो जाए कोई नहीं कह सकता। हमारे पास अच्छा प्लेटफॉर्म है और हमें यहां से और बेहतर कर आगे बढ़ना होगा। दिल्ली ने इस मुकाबले में तीन विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर बनाया और कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती को आठ विकेट पर 210 रन पर थाम लिया।
Published

और पढ़ें