Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ICC Rankings: सूर्यकुमार फिर चूके, यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग

ICC

ICC Rankings: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खत्म हो गई हैं। और भारत ने श्रीलंका को साफ कर दिया। साथ ही ICC की ओर से टी20 की नई रैंकिंग भी जारी की गई हैं। और इसमें सूर्यकुमार यादव को फायदा तो हुआ हैं। लेकिन वह फिर से नंबर वन बनने से चूक गए। और साथ ही भारत के बल्लेबाज यशस्वी को काफी फायदा हुआ हैं। और वह पाकिस्तान के बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान से आगे निकल गए हैं।

टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज

ICC की नई टी20 की रैंकिंग में बल्लेबाज ट्रेविस हेड नंबर वन पर काबिज हो गए हैं। और उनकी रेटिंग अब 844 की हैं। साथ ही इस बीच अगर भारत के सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने पिछले तीन मैचों में श्रीलंका के​ खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की हैं। और जिसका फायदा उन्हें रेटिंग में मिला, बावजूद इसके वह अभी भी नंबर दो पर ही हैं। साथ ही इससे पहले सूर्यकुमार यादव की रेटिंग 797 की थी और वह इंग्लैंड के फिल साल्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे।

अब उनकी रेटिंग बढ़कर 805 की हो गई हैं। लेकिन फिर भी वह नंबर दो पर ही हैं। और हालांकि अब पहले व दूसरे नंबर के बीच रेटिंग का अंतर कम हो गया हैं। साथ ही अगर फिल साल्ट की करें तो वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 3 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 797 हैं।

यशस्वी, बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान से आगे

इस बीच भारत के यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया हैं। व उनकी रेटिंग अब 757 की हो गई हैं। और वह अब नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया हैं। और जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला हैं। जबकि बाबर आजम की रेटिंग 755 की हैं। और वह एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 5 पर चले गए हैं। साथ ही मोहम्मद रिजवान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ हैं। और वह 746 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर खिसक गए हैं।

रुतुराज गायकवाड भी टॉप 10 में बरकरार

इसके बाद की रेटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ हैं। और इंग्लैंड के जॉस बटलर 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7 व भारत के रुतुराज गायकवाड 664 की रेटिंग के साथ नंबर 8 और वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग 656 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर बने हुए हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हुए हैं। और यहां बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। साथ ही इन खिलाड़ियों ने इस दौरान कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला ही नहीं हैं।

Read More: Sanju Samson के साथ ये तीन खिलाड़ी भारत की टी20 टीम से होंगे बाहर

Exit mobile version