खेल समाचार

ICC Test Ranking : लॉर्ड्स टेस्ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव - विराट कोहली को नुकसान, रूट और रोहित की हुई चांदी

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
ICC Test Ranking : लॉर्ड्स टेस्ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव - विराट कोहली को नुकसान, रूट और रोहित की हुई चांदी
ICC Test Ranking : लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार जीत के बाद विराट कोहली को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe Root) अपनी टीम के लिए वन मैन आर्मी की तरह खड़े रहे और 180 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में फायदा हुआ है। रूट अब टेस्ट रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के बेहद करीब आ गए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अंकों का नुकसान हुआ हैं जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग हासिल की है। ICC Test Ranking : इसे भी पढ़ें- खास दिन : विराट कोहली इंटरनेशनल डेब्यू – ‘यह नूर भी है यह गुरूर भी है कोहिनूर होगा इंग्लैंड के पास इंडिया के पास कोहली-नूर है’ रोहित शर्मा को जबर्दस्त फायदा, कोहली को नुकसान ICC Test Ranking : इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 83 रनों की पारी खेली। जिस वजह से उनके टेस्ट रेटिंग में 773 अंक है और वो छठे स्थान पर है। अब वह विराट कोहली में महज 3 अंक पीछे हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का 5 वां स्थान बरकरार रखा, लेकिन उन्हें का भारी नुकसान हुआ है और वो 776 अंक फिसल गए हैं। बता दें कि रोहित टेस्ट रैंकिंग में दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें स्थान बरकरार रखा हैं। इसके अलावा केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ा था, उन्हें 19 स्थान का फायदा हुआ है वो अभी 37वें स्थान पर हैं। ICC Test Ranking : जडेजा और बुमराह को हुआ नुकसान भारत के रविंद्र जडेजा टेस्ट आलराउंडरों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के ही रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। इसे भी पढ़ें-  सुपर डांसर 4 में होगी शिल्पा शेट्टी की वापसी, साथ में इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन भी आएंगे नजर… सिराज ने 18 स्थान की लगाई छलांग लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज मार्क वुड 37वें स्थान पर हैं। [web_stories title="false" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_title" view="circles" /]
Published

और पढ़ें