nayaindia Afghanistan Restricted Sri Lanka To 241 अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 241 पर रोका
खेल समाचार

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 241 पर रोका

ByNI Desk,
Share

ICC World Cup :- श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 30वां मैच जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 242 रन का चुनौतिपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया है। श्रीलंका 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।

कप्तान कुसल मेंडिस (39 रन), सदीरा समरविक्रमा (36 रन), एंजलो मैथ्यूज (23 रन) और महीश तीक्षणा (29 रन) ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले। जबकि, राशिद-अजमतुल्लाह ओमरजई को 1-1 विकेट मिला। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें