ICC World Cup :- महीश तीक्षणा (नाबाद 38) की संघर्षपूर्ण पारी और उनकी दिलशान मदुशंका (19) के साथ आखिरी विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में 46.4 ओवर में 171 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल परेरा (51) के तेज तर्रार अर्धशतक के बावजूद अपने नौ विकेट मात्र 128 रन पर खो दिए थे और उसकी पारी जल्दी सिमटती नजर आ रही थी।
लेकिन महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका ने आखिरी विकेट के लिए डट कर खेलते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की। तीक्षणा ने 91 गेदों के संघर्ष में नाबाद 38 रन में तीन चौके लगाए जबकि मदुशंका ने 48 गेंदों पर 19 रन में दो चौके लगाए। श्रीलंका के ओपनर कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम करते हुए मात्र 28 गेंदों पर 51 रन में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। कुसल परेरा पांचवे बल्लेबाज के रूप में टीम के 70 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे छोर पर बल्लेबाजों का आना और जाना लगा रहा।
सेमीफ़ाइनल में आराम से पहुंचने के लिए न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच को जीतना काफ़ी ज़रूरी है। टीम की इस ज़रूरत को बखू़ूबी समझते हुए न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से श्रीलंका के ऊपरी क्रम को ध्वस्त किया और फिर बाक़ी का काम स्पिनरों ने कर दिया। श्रीलंका की पारी शायद इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाती लेकिन थीक्षणा और मदुशंका के बीच अंतिम विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन पर तीन विकेट लिए जबकि, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र ने दो-दो विकेट हासिल किए। (आईएएनएस)