Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें अब एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
इसी तरह, 2027 तक पाकिस्तानी टीम भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी और उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे।
यह फैसला ICC की मीटिंग में पहले ही लिया गया था, जिसकी जानकारी गुरुवार को सार्वजनिक हुई। आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत 2025 में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा।
इससे पहले, जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव रखा था, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में अपनी टीम न भेजने की मांग की थी। ICC ने अब इस मांग को स्वीकार कर लिया है।
also read: सुहागरात के दिन दुल्हन ने उड़ाए होश, मुंह दिखाई में मांगी यह चीज
2028 विमेंस वर्ल्ड कप पाकिस्तान में
ICC बोर्ड ने पुष्टि की है कि 2028 विमेंस वर्ल्ड कप पाकिस्तान में आयोजित होगा। हालांकि, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे।
यह फैसला 5 दिसंबर को हुई ICC की बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जिसमें सभी 15 बोर्ड मेंबर्स ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई। इस मीटिंग में ICC के नए चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे।
दुबई स्थित हेडक्वार्टर में हुई इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फैसले का कोई विरोध नहीं किया।
यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से जटिल संबंधों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
PCB की मांगें(Champions Trophy 2025)
PCB ने भारत के साथ ट्राई सीरीज कराने की मांग की PCB ने भविष्य में भारत के साथ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ट्राई सीरीज कराने की मांग की, लेकिन BCCI और ICC दोनों ने इस पर हामी नहीं भरी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई सीरीज नहीं हुई है, दोनों टीमें ICC और ACC टूर्नामेंट में ही भिड़ीं हैं।(Champions Trophy 2025
भारत में कोई टूर्नामेंट हो तो उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर हों पाकिस्तान की यह मांग ICC ने मान ली है। अब भारत में कोई टूर्नामेंट होगा तो पाकिस्तानी टीम के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।
हालांकि BCCI ने पहले कहा था कि भारत में सिक्योरिटी को लेकर कोई परेशानी नहीं है, इसलिए पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर न हों।
चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैच पाकिस्तान से छीने गए, PCB ने इसके लिए कॉम्पेनसेशन भी मांगा, इस डिमांड को ICC ने पहले ही मान लिया था।
भारत के ग्रुप में नहीं रहना चाहता पाकिस्तान PCB ने यह भी डिमांड रखी कि अगर भारत न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलना चाहता है तो पाकिस्तान को उसके ग्रुप से अलग कर दिया जाए, ताकि पाकिस्तान अपने सभी ग्रुप मैच होम ग्राउंड पर ही खेले।
लेकिन ICC और BCCI के साथ ब्रॉडकास्टर्स ने भी उनकी इस मांग का विरोध कर दिया, क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच ब्लॉकबस्टर इवेंट की तरह रहता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 1 मार्च को दुबई में भिड़ सकती हैं।
फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू बढ़ाया जाए PCB चाहता है कि उसके फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 परसेंट से बढ़ाया जाए। साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बड़े इवेंट हाइब्रिड मॉडल में ही हों।
फैसले में देरी क्यों हुई शुरुआत में भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान पहले तो इस बात पर अड़ा रहा कि भारत को पाकिस्तान आना ही होगा, लेकिन भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है।
पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर सकती है।
भारत ने इससे पहले 2023 में एशिया कप खेलने के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब एशिया कप में भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे।
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था।
भारत ने इसे नहीं माना तो PCB ने भी हाइब्रिड मॉडल के लिए मना कर दिया था।