Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धवस्त,इंडिया का छठा विकेट गिरा

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी क्रम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया।

दूसरे सेशन तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पिंक बॉल का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा है।

also read: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की नई प्लेइंग XI पर रोहित का बड़ा फैसला

ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट

33वें ओवर में भारत का छठा विकेट गिर गया है। पैट कमिंस के ओवर की 5वीं बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट हुए।

वे अतिरिक्त उछाल लेती बॉल पर गली में मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे। विकेटकीपर ऋषभ पंत (21 रन) पैट कमिंस की अतिरिक्त उछाल लेती बॉल पर कैच आउट हुए। रोहित शर्मा (3 रन) को स्कॉट बोलैंड ने LBW आउट कर दिया।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त(IND vs AUS 2nd Test) 

एडिलेड में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए शुरुआती तीन बड़े विकेट चटकाए।

स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, और विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए।

इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजकर चौथा विकेट गिराया। मुकाबले की पहली ही गेंद से भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।

स्टार्क और बोलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी क्रम दबाव में दिखाई दिया। भारतीय पारी को अब मिडिल और लोअर ऑर्डर से संभलने की उम्मीद है।

टीम के हीरो निकले जीरो

रोहित शर्मा (3 रन) को स्कॉट बोलैंड ने LBW आउट कर दिया। उन्होंने डिनर ब्रेक से पहले शुभमन गिल (31 रन) को का भी विकेट लिया था।

मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली (7 रन), केएल राहुल (37 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को भी पवेलियन भेजा था। इंडिया ने पारी की पहली बॉल पर विकेट गंवाया था।

सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए, भारत को यहां 2 में जीत मिल चुकी है। (IND vs AUS 2nd Test)

यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस डे-नाइट मैच की प्रैक्टिस के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया PM-11 के साथ दो दिन का वॉर्म-अप गेम खेला था। जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था।

25वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत को जीवनदान मिला। स्कॉट बोलैंड की पहली बॉल पर गली पर खड़े नाथन मैकस्वीनी से पंत का कैच ड्रॉप हो गया।

Exit mobile version