IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत के 150 रनों के सामने ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गया है। टीम इंडिया ने पहली इनिंग के बाद 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह चमके जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किये, वहीं हर्षित राणा को तीन सफलताएं मिली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 26 रनों के साथ हाइएस्ट स्कोरर रहे। इससे पहले टीम इंडिया ने नीतिश रेड्डी और ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर 150 रन बोर्ड पर लगाए थे।
also read: मोदी-अडानी का सचमुच बना इतिहास!
पर्थ में दिखा बुमराह का जलवा
कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली है।
दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए। और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 104 रन पर सिमट गई।
जसप्रीत बुमराह दूसरे तेज गेंदबाजों के मुकाबले एक कदम आगे रहते हैं। जब-जब टीम इंडिया को जल्द विकेट की दरकार होती है, तो उस दौरान जसप्रीत बुमराह का कोई जवाब नहीं। (IND vs AUS)
जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं। बुमराह भारत के लिए अभी तक 41 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में 178 विकेट हासिल कर चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 11 बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं।