ND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का लक्ष्य रखा।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी। बता दें इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही सिमट गई थी।
इसके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 151 रन है। मिचेल मार्श (31 रन) और ट्रेविस हेड (84 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले हैं।
also read: उत्पत्ना एकादशी आज, इस दिन देवी एकादशी हुई थी प्रकट, जानें कौन है ये…
जायसवाल और कोहली का शानदार शतक (IND vs AUS)
टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में 161 रन बनाए। (IND vs AUS)
दिसंबर में 23 बरस के होने जा रहे जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की।
जायसवाल के आउट होने के बाद टीम इंडिया जब संकट में घिरी तो किंग कोहली (नाबाद 100, 143 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) ने संभाला और जुलाई 2023 के बाद अपना पहला और कुल 30वां टेस्ट शतक जड़ा।
कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर (29) के साथ छठे विकेट के लिए 89 जबकि नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 38) के साथ सातवें विकेट की 77 रन की अटूट साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछली दो सीरीज जीती हैं। भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है।
भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।