राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार
AIPDM Website Banner

IND vs AUS: भारत का दमदार पलटवार, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के शतक ने पलटा मैच

IND vs AUS 4th Test Day 3Image Source: news18

IND vs AUS 4th Test Day 3: नमस्कार! नया इंडिया के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है, और फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुक्रवार को, दूसरे दिन, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी फिलहाल जारी है।

तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने अब तक 7 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है।

also read: आउट होने के बाद विराट का गुस्सा फूटा, दर्शकों से भिड़े तो सिक्योरिटी पकड़कर ले गया

नीतीश और सुंदर क्रीज पर जमे(IND vs AUS 4th Test Day 3)

भारत ने सात विकेट गंवाकर 315 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और 90 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं।

नीतीश ने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धुनाई की है। भारत का पिछला विकेट 221 के स्कोर पर गिरा था।

नितीश कुमार रेड्डी शतक के करीब हैं। वह 136 गेंद में 87 रनों पर हैं. नितीश ने अब तक 8 चौके और एक छक्का लगाया है. वाशिंगटन सुंदर 134 गेंद में एक चौके के साथ 44 रन पर हैं.

दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर सात विकेट पर 332 रन हो गया है. टीम इंडिया अब कंगारुओं से 142 रन पीछे है.

मेलबर्न में हल्की बारिश से रूका था खेल

मेलबर्न में अचानक बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण समय से पहले टी ब्रेक ले लिया गया है. उस समय भारत का स्कोर सात विकेट पर 326 रन था.

नितीश कुमार रेड्डी 119 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन पर पहुंचे। वाशिंगटन सुंदर 115 गेंद में एक चौके के साथ 40 रन पर थे। दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई थी।

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें