Rohit Sharma Retire: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से पहुंची थी। लेकिन यह सीरीज जीतने का सपना सपना ही रह गया है।
भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक दिन के भीतर ही ढेर हो गई। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की।
यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में पूरी टीम इंडिया ही फ्लॉप रही है। यशस्वी को छोड़कर पूरी टीम ही हार का मुखौटा पहनने में कामयाब साबित हुई है।
टीम इंडिया के स्टार कहे जाना वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंच, रविंद्र जड़ेजा सभी नाकाम साबित रहे।
Poor captaincy by Rohit sharma, we won first match easily with bumrah captaincy but After Rohit’s arrival the balance of the team got disturbed and we are losing matches,
Happy Retirement Chokma 4mar, pic.twitter.com/FKj0239Q4R
— 🇮🇳🐐 (@ProteinKohliiii) December 30, 2024
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण यह ख्वाब एक ख्वाब ही रह गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
रोहित शर्मा, जो अब 37 साल के हो चुके हैं, पर अब रिटायरमेंट का दबाव भी बढ़ने लगा है। उनकी फॉर्म और कप्तानी दोनों ही चिंता का कारण बन चुके हैं, और इस दबाव के बीच उनका भविष्य सवालों के घेरे में है।
also read: IND vs AUS 4th Test: रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, बनाया नया अनचाहा रिकॉर्ड!
रोहित शर्मा पर रिटायरमेंट का दबाव
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी जब रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकले, तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने हैपी रिटायरमेंट हैशटैग के साथ अपने गुस्से का इजहार किया।
Where do #RohitSharma and #ViratKohli‘s futures lie? @RaviShastriOfc shares his take! 🗣#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 5 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/nJoIhPIwQS
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी एक टीवी चैनल पर यह कह दिया कि रोहित शर्मा को अब अपनी रिटायरमेंट पर गंभीरता से विचार करने का वक्त आ गया है।
रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं थे, जिसमें भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत दर्ज की थी।
इसके बाद रोहित टीम से जुड़े, लेकिन वह अपनी बैटिंग से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस दौरे पर अब तक खेली 5 पारियों में उन्होंने कुल 31 रन बनाए हैं (3, 6, 10, 3, 9)। उनका फॉर्म लगातार गिरता जा रहा है, और अब उनके रिटायरमेंट की चर्चा भी तेज हो गई है।
Rohit Sharma again disappoints 💔 !!
🎥👇HAPPY RETIREMENT CAPTION 👋#INDvAUS #TestCricket #AUSvINDIA #ViratKohli #KLRahul #RohitSharma #BPSCReExamForAll pic.twitter.com/bv3EU3rwow
— sumi choudhary (@sumichoudh62562) December 30, 2024
पूर्व हेड कोच ने भी रिटायरमेंट की सलाह दी
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 40 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए, जिसमें कोई भी चौका शामिल नहीं था। इस फ्लॉप प्रदर्शन पर स्टार स्पोर्ट्स के प्रसारण में भी चर्चा हुई।
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा को अपनी रिटायरमेंट पर सोचना होगा।”
वहीं, विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़कर आउट होने की आदत पर भी सवाल उठे।
इस पर शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली भले ही यहां जैसे भी आउट हो रहे हों और खराब शॉट खेल रहे हों, लेकिन वह अभी और 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा के लिए फैसला लेने का समय आ गया है। इसके साथ ही, रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं, जहां फैन्स उनकी रिटायरमेंट की बात कर रहे हैं।