राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में इन 4 वजह से हारी टीम इंडिया

Image Source: FMT

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रन से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत की हार के 5 बड़े कारण रहे हैं, आइए जानते हैं भारत की हार के 5 कारण कौनसे हैं।

पहली पारी में टीम इंडिया की लचर गेंदबाजी

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण पहली पारी में उसकी घटिया गेंदबाजी रही है। जिसका फायदा उठकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगा दिए। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 23 ओवरों में 122 रन लुटाए थे।

टीम इंडिया का पहली पारी में 369 रन पर ढेर होना

ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के बड़े स्कोर के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारत को रोहित शर्मा (3), केएल राहुल (24), विराट कोहली (36), ऋषभ पंत (28) के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव

आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ है। शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग करने का रास्ता खोलना था। मेलबर्न टेस्ट मैच में केएल राहुल नंबर-3 पर शुभमन गिल की जगह बल्लेबाजी करने उतरे और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इसके बावजूद कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट की दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं।

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का आउट होना

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। जायसवाल इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करा सकते थे, लेकिन मैच के निर्णायक मोड़ पर वह 84 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के तरीके पर विवाद हो गया, क्योंकि स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया। जायसवाल उस समय 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

read more: IND vs AUS: 13 साल बाद मेलबर्न में टीम इंडिया की हार,ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीती

यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में चूक गए। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की, लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद उन्हें आउट करार दिया। उनके इस फैसले के बाद मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक ‘बेईमान-बेईमान’ के नारे लगाने लगे।

read more: Ind vs Aus: रोहित-विराट फिर फ्लॉप, हैपी रिटायरमेंट हिटमैन Rohit Sharma!

Tags :

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें