IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज के पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रख सकती है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को 84 रन से हार मिली थी। भारतीय टीम में टकराव की खबरें आने के बाद खिलाड़ी पहली बार मैदान पर उतर रहे हैं।
सिडनी में स्कॉट बोलैंड का दिखा जलवा
Sydney Test में स्कॉट बोलैंड बहुत शानदार लय में दिखे हैं। उन्होंने पारी के 57वें ओवर में ऋषभ पंत को 40 के स्कोर पर पवेलियन भेजा, फिर नितीश कुमार रेड्डी को गोल्डन डक का शिकार बनाया। भारत ने 57 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। बोलैंड अब तक पारी में 4 विकेट चटका चुके हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया की आधी टीम वापस लौट गई है। जडेजा अभी अपने टिके हुए है।
सिडनी में टीम का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने इनमें से सिर्फ 1 मैच ही जीता है। इस लिहाज से भारत का रिकॉर्ड यहां खराब माना जाएगा। लेकिन 13 मैचों में 7 ड्रॉ खेलकर भारत ने यह भी साबित किया है कि उसे सिडनी में हराना आसान नहीं है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ड्रॉ के सिलसिले को जीत में तब्दील कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखे।
read more: भारत के इन 5 सितारों ने सिडनी में बनाए रिकॉर्डतोड़ रन, जानें टॉप पर कौन?
हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। गंभीर ड्रेसिंग रूम की खबर लीक होने के बाद खफा हैं। इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित के बाहर होने की खबर आ रही है। रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है जिसे हेड कोच और टीम मैनेजमेंट ने मान लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।
read more: IND vs AUS: पांचवें टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित-पंत बाहर!