Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लीड्स में ‘लीज़’ पर टीम इंडिया! आराम के नाम पर खिलाड़ी हुए बेलगाम

टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का रोमांचक आगाज बस कुछ ही दिनों दूर है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया का अंदाज़ कुछ अलग ही नजर आया। 17 जून को लीड्स पहुंची भारतीय टीम को जहां प्रैक्टिस में जुटना चाहिए था, वहीं उन्होंने आराम को प्राथमिकता दी।

लीड्स में खिलाड़ी बने अपनी मर्जी के मालिक — कोई कॉफी की चुस्कियों में डूबा, कोई शहर की सैर करता दिखा और कुछ तो गोल्फ खेलने निकल पड़े। खास बात ये रही कि सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी इस आराम मोड में शामिल नजर आए।

टीम इंडिया ने जिस होटल में ठिकाना बनाया है, उसके आसपास भारतीय स्वाद से भरे खाने-पीने के स्टॉल्स की भरमार है — और यही बना उनके आराम के पलों का हिस्सा। कुल मिलाकर सीरीज से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से ‘फुल रिलैक्स मूड’ में दिख रही है।

किस खिलाड़ी ने क्या किया?

इंग्लैंड के लीड्स शहर में टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का माहौल कुछ अलग ही नजर आया। 17 जून को लीड्स पहुंची टीम इंडिया ने जहां सभी को कड़ी प्रैक्टिस की उम्मीद थी, वहीं खिलाड़ियों ने पहले दिन आराम और मस्ती को प्राथमिकता दी।

इस दौरान खिलाड़ियों ने न सिर्फ खुद को रिलैक्स किया, बल्कि इंग्लैंड की गलियों, कैफे और गोल्फ कोर्स का भी जमकर लुत्फ उठाया।

सबसे पहले बात करें कॉफी लवर्स की, तो केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी लीड्स की कैफे संस्कृति का आनंद लेने निकल पड़े। इन खिलाड़ियों को शहर की खूबसूरत सड़कों पर हाथ में कॉफी कप लिए आराम से टहलते हुए देखा गया।

वहीं, कुछ नए खिलाड़ी जो पहली बार इंग्लैंड दौरे पर आए हैं, उनके मन में शहर को करीब से जानने की ललक दिखी। उन्होंने ऐतिहासिक लीड्स शहर की गलियों, इमारतों और जीवनशैली को करीब से देखने के लिए घूमना-फिरना चुना।

गोल्फ के शौकीनों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करुण नायर ने गोल्फ कोर्स की ओर रुख किया। उनके साथ टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी गोल्फ खेलते नजर आए। क्रिकेट से हटकर यह एक अलग तरह का सुकून भरा अनुभव रहा, जिसमें खिलाड़ी अपने मनपसंद तरीके से दिन बिताते दिखे।

पंत और सिराज का हेयरस्टाइल दिखा नया

इस बीच टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी – ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज – अपने नए हेयरस्टाइल के चलते चर्चा में रहे। लीड्स में आराम के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने शॉर्ट हेयरकट अपनाया, जो फैंस को काफी पसंद आया।

यह साफ था कि खिलाड़ी न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तरोताजा कर रहे थे, बल्कि लुक में भी बदलाव लाकर नए जोश के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

अब जब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होना है, तो उससे पहले टीम इंडिया के दो फुल ट्रेनिंग सेशन निर्धारित हैं। इन सेशनों में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और सभी तैयारियों को परखा जाएगा।

इस तरह लीड्स में आराम, मस्ती और स्टाइल का संगम देखने को मिला, जिससे टीम इंडिया एक फ्रेश माइंडसेट और एनर्जी के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज करने के लिए तैयार दिख रही है।

also read: बिहार की नियुक्तियों में दामादवाद

pic credit- GROK 

Exit mobile version