राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार
AIPDM Website Banner

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, अर्शदीप ने बेन डकेट की पारी का किया अंत

ind-eng t20 2025Image Source: social media

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मोहम्मद शमी के बिना मैदान पर उतरी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले कुछ मैचों में जोरदार प्रदर्शन किया है।

दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट की पारी का भी अंत कर दिया है। इंग्लैंड अब मुश्किल में है और टीम ने 17 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

2 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/1 रन हो गया है, हार्दिक पांड्या के खिलाफ जोस बटलर ने हाथ खोले हैं। बटलर ने हार्दिक के पहले ही ओवर में दो दनदनाते हुए चौके जमाए हैं। 2 ओवर के बाद इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 12 रन लग चुके हैं।

अर्शदीप ने दिलाई पहली सफलता

अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में अपना जादू बिखेर दिया है। तेज गेंदबाज ने फिल सॉल्ट को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है। इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में भारतीय टीम को कमाल की शुरुआत दिलाई है। अब बस इस दबाव को इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कायम रखना होगा। अर्शदीप ने अपने नए ओवर की शुरुआत भी बढ़िया अंदाज में की है। पहली दो गेंदों पर सिर्फ एक रन आया है। ओवर की चौथी गेंद को डकेट ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया है।

दोनों ही टीमों के पास इस फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार है। यही वजह है कि कोलकाता में बैट और बॉल के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। भारत की ओर से सूर्यकुमार, संजू सैमसन, तिलक वर्मा कमाल की फॉर्म में हैं। वहीं जोस बटलर लिविंगस्टन से पार पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

संजू सैमसन बल्ले से कमाल की फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने दो शतक ठोके थे।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

By NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें