खेल समाचार

Ind Vs NZ Match : T20 world Cup का 'बदला' आज होगा पूरा, लेकिन...

Share
Ind Vs NZ Match : T20 world Cup का 'बदला' आज होगा पूरा, लेकिन...
नई दिल्ली। Ind Vs NZ Match : टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार के कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी. लेकिन जब न्यूजीलैंड की टीम मेहमान बनकर भारत आई तो भारतीय टीम ने 2 T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. टी20 श्रृंखला का आखिरी मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. पहले के दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारत के हौसले ऊंचाइयों पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी. इसमें कोई शक नहीं है कि न्यूजीलैंड को हराकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहती है ताकि t20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता हो सके. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है. इतना ही नहीं दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउथी टॉस हार गए थे. जिसके कारण दूसरी पाली गेंदबाजी करते हुए Due का सामना करना पड़ रहा था. Ind Vs NZ Cricket

रिजर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Ind Vs NZ Match : टीम का कोच पद संभाल रहे राहुल द्रविड़ हमेशा से नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते रहे हैं. रोहित शर्मा भी नए खिलाड़ियों को मौका देने से पीछे नहीं हटते. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त पहले ही बना ली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम के रिचर्ड खिलाड़ियों को इस मैच में खेलने का मौका मिले. उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका दिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-Rajasthan : साक्षी महाराज के बाद राज्यपाल Kalraj Mishra ने कहा-दोबारा आ सकते हैं ‘कृषि कानून’…

टॉस बनाम न्यूजीलैंड के लिए समस्या

Ind Vs NZ Match : मेहमान न्यूज़ीलैंड दोनों ही मुकाबलों में टॉस जीतने में कामयाब नहीं हुआ. जयपुर और रांची दोनों के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन में एक बार फिर से उस पड़ने की संभावना है जिस कारण दोनों ही टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगी. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल खेले गए दोनों मैचों में टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं. इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh : काली टोपी और काला मास्क भी प्रतिबंधित…. PM Modi के Noida Airport का शिलान्यास के पहले प्रशासन अलर्ट
Published

और पढ़ें