nayaindia Ind VS NZ Series : न्यूजीलैंड कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने कहा बायो बबल...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार| नया इंडिया| Ind VS NZ Series : न्यूजीलैंड कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने कहा बायो बबल...

Ind VS NZ Series : न्यूजीलैंड कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने कहा बायो बबल में रहना आसान नहीं, भारत में…

Ind VS NZ Series :

नई दिल्ली | Ind VS NZ Series : भारत के खिलाफ बतौर कप्तान आने वाले न्यूजीलैंड की टीम के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने कोरोना और बाोबबल को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कई खिलाड़ियों ने बायोबबल से होने वाली थकान को लेकर बयान दिए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस थकावट के कारण रेस्ट करने का फैसला किया है. World Cup के बाद उन्हें BCCI की ओर से भी आराम दिया गया है. अब साउदी ने कहा है कि मेंरा मानना है कि बायो बबल में लंबा समय बिताने से क्रिकेटरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उन्हें लंबे समय तक जैव सुरक्षित वातावरण में नहीं खेलना पड़ेगा.

IPL के दूसरे चरण के शुरू होने से हैं बायो बबल में

Ind VS NZ Series : न्यूजीलैंड की टीम को दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 विश्व कप का फाइनल खेलने के 72 घंटे बाद भारत में तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी है जो पांच दिन के अंदर समाप्त होगी. साउदी सितंबर में IPL के दूसरे चरण के शुरू होने से ही बायो बबल में हैं. उन्होंने कहा कि कोविड काल में कार्यक्रम तैयार करना उनके नियंत्रण से बाहर है लेकिन इसका खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में दुनिया में जो कुछ हुआ उससे बायो बबल और पृथकवास के साथ चीजें काफी मुश्किल बन गयी हैं और कुछ समय बाद इसका असर देखने को मिलता है.

इसे भी पढें- भारत में बिटकॉइन बैन, जानिए क्रिप्टोकरेंसी पर आरबीआई और केंद्र सरकार का रुख

कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट श्रृंखला के पहले विश्राम

Ind VS NZ Series : साउदी भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भी टीम के साथ बने रहेंगे जबकि नयी गेंद के उनके जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट टी20 श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट जाएंगे. साउदी ने कहा कि हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होने वाला है. हमें बायो बबल में रहकर खेलना जारी रखना होगा या नहीं और मुझे लगता है कि पृथकवास नियम के कारण आप पर अधिक दबाव बनता है. बता दें कि टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट श्रृंखला से पहले विश्राम दिया गया है. इसलिए T20 श्रृंखला में उनकी जगह साउदी टीम की अगुवाई करेंगे.

इसे भी पढें-प्रधानमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जनता का पैसा खर्च कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार: प्रियंका गांधी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
गजवा-ए-हिंद मामला: एनआईए ने 3 राज्यों में की छापेमारी
गजवा-ए-हिंद मामला: एनआईए ने 3 राज्यों में की छापेमारी