खेल समाचार

Ind Vs Pak Match : बाबर आजम ने मांगी दुवाएं तो फैंस ने कहा- भारत से हार कर मत आना वरना..., ( Watch Mouka Latest Video)

Share
Ind Vs Pak Match : बाबर आजम ने मांगी दुवाएं तो फैंस ने कहा- भारत से हार कर मत आना वरना..., ( Watch Mouka Latest Video)
नई दिल्ली | Ind Vs Pak Match : T20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय बचा हुआ नहीं है. IPL का रोमांच खत्म होने के तुरंत बाद T20 वर्ल्ड कप का धमाका शुरू होने वाला है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को 24 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का इंतजार है. इसी बीच खबर मिली है कि पाकिस्तान की टीम अब यूएई के लिए रवाना हो गई है. जैसा कि हमेशा होता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच के पहले से दोनों टीमों पर काफी दबाव होता है. पाकिस्तान की टीम के उड़ान भरने के साथ ही उन पर भी है दबाव बन गया है. पाकिस्तान के कई फैंस ने ट्विटर पर पाकिस्तान की टीम को चेतावनी दी है कि भारत के खिलाफ जीत कर ही आना.

बाबर आजम ने किया ट्वीट

Ind Vs Pak Match : यूएई जाने से पहले पाकिस्तान T20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए का बाबर ने लिखा है कि हम UAE जा रहे हैं आप सब का सपोर्ट हमारे लिए खास है अपनी टीम का साथ दें सपोर्ट करें दुआ करें और विश्वास रखें. यहां बता दें कि बाबर आजम का T20 वर्ल्ड कप में पहला का पानी का अनुभव है. पाकिस्तान की आवाम को बाबर आजम से काफी उम्मीदें हैं. यही कारण है कि पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें बधाई हो तो दी लेकिन साथ में चेतावनी भी दे दी थी भारत से हार कर मत आना. इसे भी पढ़ें - Vijayadashmi 2021 : कश्मीर से लेकर Crypto Currency और OTT प्लेटफॉर्म पर भी बोले भागवत, कहा संभलना होगा…

मौका-मौका का नया वीडियो भी शेयर...

Ind Vs Pak Match : बाबर आजम के स्ट्रीट पर एक यूजर ने लिखा कि आप सारे मैच हार जाना लेकिन भारत के खिलाफ किसी भी कीमत पर मत हारना. दूसरे यूजर ने लिखा कि भारतीय के खिलाफ मत हारना वरना देश वापस लौटने नहीं देंगे. बाद में पाकिस्तान कप्तान के सपोर्ट में भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी ट्वीट करना शुरू कर दिया. एक क्रिकेट फैंस ने कहा कि जीतेगा तो भारत ही क्योंकि भारत के पास धोनी और विराट कोहली है. इसके साथ ही मौका-मौका का नया वीडियो भी शेयर कर दिया. इसे भी पढ़ें-सिंघू विरोध स्थल पर निहंग सरदारों ने अपवित्रता के चलते एक शख्स के काटे हाथ-पैर, पुलिस ने दर्ज की FIR
Published

और पढ़ें