खेल समाचार

IND vs SA 2nd ODI: ऋषभ पंत और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का टारगेट

ByNI Sports Desk,
Share
IND vs SA 2nd ODI: ऋषभ पंत और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का टारगेट
नई दिल्ली | IND vs SA 2nd ODI Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में आज टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की शानदार 85 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 287 रन का स्कोर बनाते हुए साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दिया है। ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर देश विरोधी कंटेंट पर मोदी सरकार सख्त, ब्लॉक किए 35 और YouTube Channel IND vs SA 2nd ODI Live: मैच में आज भारतीय टीम ने सदी हुई शुरूआत की। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 रनों का योगदान दिया। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी आक्रामक खेल दिखाया और 40 रन पर रविचंद्रन अश्विन 25 के साथ नाबाद लौटे। ये भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार का प्रस्ताव अस्वीकार! दिल्ली में अभी लागू रहेगा कर्फ्यू और ऑड इवन, स्कल भी रहेंगे बंद इससे पहले आज भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और सदी हुई शुरुआत की। धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 63 रन जोड़े। ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 79 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत से 1-0 से आगे है। ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही, आप अब paid subscriptions से कमा सकते है पैसे All-rounder hints retirement : वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज़ शम्सी ने 57 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि, अलाइन सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, केशव महाराज और एंडिले फेहलुकवेयो को एक-एक मिला। ये भी पढ़ें:-  125वीं जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा
Published

और पढ़ें