IND VS SA : वांडरर्स में खेले गए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दोनों ने शानदार शतक ठोके।
इसी बीच संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में सैमसन ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद ऑडियन्स में बैठी एक लड़की के जबड़े पर जा लगी। चूंकि क्रिकेट बॉल बहुत ठोस होती है, इसलिए सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि उस महिला फैन को कितना दर्द का आभास हुआ होगा।
Sanju Samson ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। ट्रिस्टन स्टब्स बॉलिंग का रहे थे, दूसरी ओर सैमसन ने फिफ्टी पूरी करने के बाद अगली गेंद पर भी छक्का लगाने का प्रयास किया।
सैमसन छक्का लगाने में सफल तो रहे, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद सीधी उस लड़की के गाल से जा टकराई। इसका प्रभाव इतना था कि उस महिला फैन को बर्फ से सिकाई करते देखा गया। जब कैमरा सैमसन की ओर घूमा तो उनके चेहरे पर भी चिंता के भाव नजर आए।
सोशल मीडिया पर इस महिला फैन की रोने की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। बहुत लोग मांग कर रहे हैं कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को उदारता का उदाहरण पेश करते हुए उस महिला को साइन किया हुआ बैट गिफ्ट करना चाहिए।
दूसरी ओर एक फैन ने उस लड़की को ही यह कहते हुए ट्रोल कर दिया कि मैच को लाइव देखते समय फोन पर चैटिंग करना अच्छी बात नहीं है।
also read: IND vs SA: Samson-Tilak की आतिशबाजी ने थोड़े कई महारिकॉर्ड, धुरंधर भी छूटे पीछे
टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों के विशाल अंतर से हराया है। यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 143 रन और न्यूजीलैंड को 168 रनों के अंतर से हराया हुआ है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगा दी है।
उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश को 3-0 से हराया। वहीं अब दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराने में सफलता पाई है।