खेल समाचार

Ind Vs Sa Match : इसके पहले लिस्ट ए में भी नहीं की कप्तानी, भारत की अगुआई करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल...

Share
Ind Vs Sa Match : इसके पहले लिस्ट ए में भी नहीं की कप्तानी, भारत की अगुआई करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल...
पार्ल | Ind Vs Sa Match : भारत के लिए पहली बार कप्तानी संभाल रहे के एल राहुल के लिए अंतराष्ट्रीय मौके पर टीम को लीड करुने का ये नया अनुभव होगा. लोकेश राहुल लिस्ट ए क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. बता दें कि नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. Ind Vs Sa Match :

39वें मुकाबले में मिली कप्तानी

Ind Vs Sa Match : चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया था. कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी. इसे भी पढें- देवभूमि में कोरोना विस्फोट, मसूरी के संस्थान में 84 IAS प्रशिक्षु, फैकल्टी के सदस्य कोरोना संक्रमित Ind Vs Sa Match : मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं. टेस्ट क्षृंखला गंवाने के बाद भारते के लिए ये मुकाबला कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार कोहली के एल राहुल की कप्तानी में खेलने उतरेंगे. इसे भी पढें-Up Election 2022: चुनावों ने कराई गृहकलेश, लखनऊ में बीजेपी के टिकट पर एक ही सीट की दौड़ में पति-पत्नी
Published

और पढ़ें