केपटाउन | Ind Vs Sa Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा तीसरा और निर्णायक मैच काफी रोमांचक हो गया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाकर विकेट गवां दिया हैं. हालांकि अभी भी भारतीय टीम के पास 58 रनों की बढ़त है और मैच काफी रोमांचक हो गया है. विकेट लेने की जद्दोजहद में भारतीय गेंदबाज खूब पसीना बहा रहे हैं. कप्तान विराट कोहली भी गेंदबाजों में जोश भरते नजर आ रहे हैं. मैच के दिन दूसरे दिन इस टेस्ट मैच में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. इसी बीच एक रोमांचक मुकाबला विराट कोहली और अंपायर के बीच भी देखने को मिला. हालांकि पूरी तरह से विराट कोहली और अंपायर के बीच का मामला नहीं था. इसके बाद में विराट कोहली अपने प्लेयर को सपोर्ट करते हुए अंपायर से भिड़ गए.
Umpire uncle Ball kidhar swing hori h ? #MEMES #Kohli pic.twitter.com/fbyhZ0Iu6l
— Rahul Sarsar 🇮🇳 (@realRahulsarsar) January 12, 2022
मोहम्मद शमी थे सूत्रधार…
Ind Vs Sa Test : विकेट लेने के लिए अपना पसीना बहा रहे मोहम्मद शमी अपना पूरा जोर लगा रहे थे. जब वह बॉलिंग कर रहे थे तब अंपायर मराइस इरासमुस को लगा कि वे बार-बार फॉलोअप के दौरान फ्रीज के डेंजर एरिया में पैर रख रखे हैं. इस पर उन्होंने मोहम्मद शमी को वार्निंग दे दी और टोक भी दिया. बता दें कि इस मैच में मोहम्मद शमी ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 14.1 ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं. एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करके मोहम्मद शमी ने गेम का रुख बदल दिया.
इसे भी पढ़ें- Saina Nehwal पर की गई टिप्पणी के लिए Siddharth ने मांगी माफी, कहा- मैं अपमान करना नहीं चाहता था…
अंपायर से भिड़ गए कोहली
Ind Vs Sa Test : मोहम्मद शमी को वार्निंग मिलने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीधे अंपायर के पास गए और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. विराट कोहली अंपायर के सामने अपना गुस्सा भी जाहिर किया. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अंपायर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस थी.
इसे भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Series के लिए Team India में बड़ा बदलाव, जानें कब खेले जाएंगे वनडे मैच