खेल समाचार

IND vs SL 1st Test: आज ‘कोहली’ का ‘विराट’ टेस्ट, टीम इंडिया ने लंच से पहले 109 रन पर खोए 2 विकेट

ByNI Sports Desk,
Share
IND vs SL 1st Test: आज ‘कोहली’ का ‘विराट’ टेस्ट, टीम इंडिया ने लंच से पहले 109 रन पर खोए 2 विकेट
मोहाली | IND vs SL 1st Test: पंजाब के मोहाली में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा 34 साल की उम्र में टेस्ट कप्तान बने रोहित शर्मा, लेकिन… IND vs SL 1st Test: लंच ब्रेक के बाद शुरू हुई पारी में क्रीज पर विराट कोहली और हनुमा विहारी डटे हुए हैं। इस समय विराट कोहली 19 रनों पर जबकि हनुमा विहारी ने 34 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले आज भारतीय पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने की। रोहित 29 और मयंक 33 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। ये भी पढ़ें:- अनुष्का की मौजूदगी में विराट का बड़ा सम्मान, द्रविड़ ने दी कैप ‘कोहली’ का ‘विराट’ टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण मैच है। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट हैं। इस मुकाबले से पहले उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी। विराट 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। best captain ये भी पढ़ें:-  संकट में दुनिया! यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का हमला, धमाका हुआ तो चेरनोबिल से होगा 10 गुना बड़ा IND vs SL 1st Test: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और जयंत यादव को शामिल किया है। श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहेगी। ये भी पढ़ें:-  पीएम मोदी का आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य रोड शो, कल यहां होगा विशाल जनसंबोधन
Published

और पढ़ें