नई दिल्ली | Ind Vs WI : भारतीय टीम के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का रोहित शर्मा की कप्तानी में नए युग की शानदार शुरुआत रही. रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की की कप्तानी में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कई छोटी-छोटी लेकिन हम पारियां खेली. ऐसे ही एक छोटी और हमारी सूर्यकुमार यादव ने भी भारतीय टीम के लिए खेली. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 34 रनों का योगदान दिया. लेकिन इस दौरान मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जो काफी हास्य पद रहा और अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या कहा था पोलार्ड
Ind Vs WI : बता दें कि सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड एक ही टीम से आईपीएल के लिए खेलते हैं. दोनों ने एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए काफी मैच खेले हैं. ऐसे में जब रविवार को दोनों अपने देश के लिए खेलते हुए मैदान में आमने-सामने थे तो एक मजाकिया किस्सा हुआ. यादव ने बताया कि पोलार्ड ने उनसे मैच के दौरान कहा था कि मिडविकेट का क्षेत्र खाली है ऐसे में वह गेंद को क्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं जैसा IPL में करते हैं. बता दें कि पोलार्ड अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान में मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – ओवैसी पर हुए हमले पर बोले शाह- भड़काऊ भाषण देते हैं सुरक्षा लेते नहीं हैं, हम क्या कर सकते हैं…
क्या दिया सूर्यकुमार यादव ने जवाब
Ind Vs WI : कायरन पोलार्ड के सूर्यकुमार यादव को उकसाने पर उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा कि मैं मैच फिनिश करना चाहता हूं. जिसके बाद पोलार्ड उन्हें फिर से कुछ नहीं कह पाए. दोनों ने मैदान में एक साथ मुंबई के लिए काफी मैच खेलने हैं और एक दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने हुड्डा के साथ मिलकर 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली.
इसे भी पढ़ें- देश के इस गांव में आज भी बोली जाती है संस्कृत, बच्चा हो या बुढ़ा…