Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंडिया को मिला नया हिटमैन, अभिषेक ने दिखाया रौद्र रूप

Image Credit: The Week

IND vs ZIM | इंडिया को रोहित शर्मा से भी घातक बल्लेबाज मिल गया हैं। जिसने अपने तूफानी प्रदर्शन से भारत की टी20 टीम में अपना दावा ठोक दिया हैं। और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हैं। अब ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज ने अपना रौद्र रूप दिखाया हैं। इस बल्लेबाज ने शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। और जिसके चलते शुभमन टी20 में अपनी ओपनिंग पोजीशन को भी खो सकते हैं।

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में 46 गेंदों में शतक जड़ दिया हैं। इसके साथ ही इस खिलाडी ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाएं। जिसमे 212.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। और उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए पावर प्ले में कोई भी गेंदबाज अभिषेक को बॉलिंग नहीं करना चाहेगा। अभिषेक विरोधी टीम के गेंदबाजों की बहुत ही बेरहमी के साथ धुनाई करते हैं। रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 234 रन बोर्ड पर लगा दिए।

अभिषेक आने वाले समय में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए परमानेंट ओपनर बन सकते हैं। अभी यशस्वी जायसवाल का भी वापस आना बाकी हैं। यशस्वी को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया हैं। अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल टी20 में टीम इंडिया की परमानेंट ओपनिंग जोड़ी भी बन सकती हैं। और ऐसे में शुभमन गिल भारत की टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं। अभिषेक ने अपनी पावर हिटिंग से सभी को इम्प्रेस किया हैं। अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के ओपनिंग सुपर स्टार बन सकते हैं।

अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं। और उनकी बल्लेबाजी देख सेलेक्टर्स उसे भारत की टी20 टीम का परमानेंट ओपनर बनाने की सोच सकते हैं। जब भी यह क्रिकेटर बल्लेबाजी करता हैं तो उसकी बैटिंग से विरोधी गेंदबाज भी कांपते हैं। अभिषेक शर्मा काफी ज्यादा तेजी से रन बटोरने में भी सफल रहते हैं। और ऐसे में अभिषेक शर्मा ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह के लिए खतरा बन सकते हैं। और अभिषेक शर्मा ने इस बार IPL 2024 के 16 मैचों में 204.22 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए और IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला हैं।

यह भी पढ़ें:

विश्व विजेता भारतीय टीम का सम्मान

आईसीसी ने किया बुमराह, रोहित, मंधाना को Player of the Month award के लिए नामांकित

Exit mobile version