खेल समाचार

भारत को एक साथ मिले सोना और चांदी, मनीष नरवाल ने दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल, सिंहराज ने चांदी पर साधा निशाना

Byदिनेश सैनी,
Share
भारत को एक साथ मिले सोना और चांदी, मनीष नरवाल ने दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल, सिंहराज ने चांदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली |  India Wins Gold-Silver: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में आज भारत को एक साथ सोना और चांदी मिली है। भारत के मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने सोने पर निशाना लगाकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है। मनीष नरवाल ने आज मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 निशानेबाजी में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता है। यहीं नहीं, भारत के सिंहराज सिंह अडाना (Singhraj Singh Adana) ने भी सिल्वर मेडल जीता है। ये भी पढ़ें :- देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा! अगस्त के अंतिम दिनों में आर-वैल्यू में आया उछाल India Wins Gold-Silver: सिंहराज ने भी भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता हैं। इन दोनों निशानेबाजों ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारत के लिए दो मेडल जीत का इतिहास रच दिया महज 19 साल के Manish Narwal ने पहले दो शॉट में 17.8 ही स्कोर किया था, लेकिन इसके बाद नरवाल ने शानदार वापसी की। 12 शॉट के बाद मनीष 104.3 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए थे। वहीं, 39 वर्षीय सिंहराज (Singhraj) भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। 14वें शॉट के बाद सिंहराज नंबर चार पर बने रहे। 14वें शॉट के बाद फाइनल इवेंट में सिर्फ 6 खिलाड़ी थे, जिनमें भारत के दो खिलाड़ी सिंहराज और मनीष नरवाल शामिल थे। ये भी पढ़ें :- Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में Suhas Yathiraj का धमाका, फाइनल में किया प्रवेश, अब गोल्ड के लिए मुकाबला भारत के पदकों की संख्या हुई 15, अभी दो मेडल और हैं पक्के टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदकों की संख्या अब 15 हो गई है। अभी भी दो और पदक भारत के पक्के हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने भी फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है। बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के एसएल4 क्लास सेमीफाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया। वहीं, सुहास यतिराज से पहले प्रमोद भगत भी एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में पहुंचते ही सुहास और प्रमोद का सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है।
Published

और पढ़ें