Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत या इंग्लैंड, गयाना में किसका दबदबा?

Image Credit: Cricket Addictor

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का सिलिसला बरकरार रखा हैं। और ट्रॉफी से महज दो कदम दूर हैं। और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से पूरा हिसाब कर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। साथ ही अब भारत की टक्कर 27 जून को गयाना में इंग्लैंड से होगी। और भारतीय टीम यहां अभी तक 3 टी20 मैच खेल चुकी हैं। और टीम इंडिया के यहां पर आंकड़े बहुत शानदार हैं। 27 जून को टीम इंडिया पर तकदीर भी मेहरबान नजर आ रही हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया जीत का छक्का लगा चुकी हैं। और ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई। इसके बाद रोहित एंड कंपनी ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को हराया। और अब रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल व फाइनल में भी जीत की लय बकरार रखना चाहेगी। और उससे पहले हम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के आंकड़े जान लेते हैं।

टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेले, जिसमें भारतीय टीम ने 2 मैच में जित हासिल की। और एक मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से हार का सामना भी करना पड़ा था। साथ ही भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पहला टी20 मैच 2019 में खेला और उसमे शानदार जीत भी दर्ज की थी। और इस मुकबाले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। साथ ही पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारत ने इस मैदान पर दो टी20 मैच खेले थे। और जिसमे वेस्टइंडीज ने एक मैच में भारत को 2 विकेट से हराया। लेकिन अगले मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 विकेट से हराया था।

इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैदान से खबर अच्छी नहीं हैं। कयोंकि अभी तक इंग्लैंड ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला हैं। जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती हुई सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। लेकिन सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड टीम पूरा मास्टर प्लान बनाकर बैठी होगी। साथ ही यह डर हैं की कहीं बारिश इस मुकाबले पर पानी न फेर दे।

टीम इंडिया के लिए फाइनल की टिकट पक्की नजर आ रही हैं। और गयाना में 27 जून को लगभग 89 प्रतिशत बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही हैं। साथ ही इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया हैं। और लेकिन दूसरे सेमीफइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया हैं। साथ ही ऐसे में 27 जून को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला अगर रद्द होता हैं। तो टीम इंडिया की सीधे फाइनल में एंट्री हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें :-

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आईसीसी के नए नियम?

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक, उर्फी अगर यह तीनों…

Exit mobile version