खेल समाचार

भारत की पूरी टीम ने बनाए 36 रन!

ByNI Sports Desk,
Share
भारत की पूरी टीम ने बनाए 36 रन!
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया मे चल रही चार मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई है। दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम ने सिर्फ 36 रन बनाए। यह टेस्ट इतिहास में भारत का न्यूनतम स्कोर है। भारत के इस खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने दो विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावसकर सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जो बर्न्स ने फॉर्म में लौटते हुए नाबाद 31 रन की पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड ने 33 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे और भारत को 53 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन तीसरे दिन वह हुआ जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में करीब 46 साल पहले हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों हेजलवुड और कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजी को पूरी तरह से उखाड़ दिया। हेजलवुड ने आठ रन देकर पांच और कमिंस ने चार विकेट लिए। भारत का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में बनाया था। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के नौ विकेट गिरे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट लगने की वजह से पैवेलियन लौट गए। बहरहाल, टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है, जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में 26 रन बनाए थे।
Published

और पढ़ें